देवघर: जैक की ओर से आयोजित परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया जा चुका है. आशा के अनुरूप देवघर का परिणाम इस दफे पिछले साल से बेहतर रहा. देवघर के छात्रों ने न सिर्फ सफलता का औसत बढ़ाया है, बल्कि सफलता के पायदान पर संताल परगना प्रमंडल में भी अपना स्थान बनाया है. एसबी रॉय हाई स्कूल सिमरा के छात्र अमन कुमार झा ने 96.4% नंबर लाकर जिला में टॉप कर अपने स्कूल ही नहीं देवघर जिले का नाम रोशन किया है.
जिला टॉपर बना अमन
बहरहाल, देवघर जिले में 96.4% अंक लाकर अमन बेहद खुश हैं वे बताते हैं कि वे मैट्रिक की तैयारी में घंटे के हिसाब से नहीं पढ़ते थे. बस जितना देर भी पढ़ें पूरी ध्यान से पढ़ें. अमन आगे आईएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. अमन ने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है.