देवघर:नगर थाना क्षेत्र के झौंसागढ़ी मोहल्ले में हुई 9 लाख रुपये की लूट के मामले का देवघर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. लूट मामले में शिकायतकर्त्ता मनीष कुमार ने पैसे हड़पने की नीयत से इस घटना को अपने ही दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. देवघर पुलिस ने पूरे मामले को सुलझाते हुए मामले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटे गए पैसों को भी बरामद कर लिया है.
डीआइजी सुदर्शन मंडल ने पूरे मामले की जानकारी दी. डीआईजी ने बताया कि इस मामले के उद्भेदन के लिए देवघर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. पुलिस को शुरुआती दौर से यह मामला संदिग्ध लग रहा था. वहीं, जांच के दौरान शिकायतकर्त्ता मनीष कुमार से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया. डीआईजी ने बताया कि इस मामले के शिकायतकर्त्ता मनीष कुमार ने कंपनी की मोटी रकम को हड़पने की नीयत से अपने दो साथी विनीत तिवारी उर्फ बंटी और निशांत श्रीवास्तव के साथ मिलकर इस घटना की प्लानिंग की थी.