झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर पुलिस के 2 जवानों ने पटना में रेलवे ट्रैक पर लगाई छलांग, महिला कांस्टेबल की मौत - देवघर साइबर थाना

देवघर साइबर थाना में तैनात दो जवानों ने पटना में रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी. इस घटना में महिला सिपाही की मौत हो गई, जबकि एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.

जवान की फाइल फोटो

By

Published : Sep 12, 2019, 8:15 PM IST

देवघर: झारखंड पुलिस के दो जवानों ने पटना में एक साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. इस घटना में एक महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके साथ छलांग लगाने वाले पुरुष सिपाही का एक हाथ कट गया. फिलहाल उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

देवघर के साइबर थाने में थी दोनों की पोस्टिंग
मृतक महिला सिपाही की पहचान नंदनी कुमारी के नाम से हुई. जबकि गंभीर रुप से घायल पुलिस जवान की पहचान सरोज कुमार झा के नाम से हुई. दोनों ही देवघर पुलिस बल में पदस्थापित थे और वहां के साइबर थाने में दोनों की पोस्टिंग थी. दोनों गुरुवार को पटना जंक्शन और सचिवालय हॉल्ट के बीच ट्रैक पर आ रही ट्रेन के सामने कूद गए.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में मॉब लिंचिंग! बच्चों के सामने दंपति को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस की टीम
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी रेलवे प्रशासन को दी. आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे पुलिस की टीम ने घायल दोनों पुलिसकर्मियों को पटना के पीएमसीएच भेजा. डॉक्टरों ने महिला पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया और पुरुष पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है. जब दोनों पुलिसकर्मियों की जांच की गई, तो इन दोनों के पास से झारखंड पुलिस का आई कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ. इसी आधार पर दोनों की पहचान हो पाई.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में वज्रपात से 8 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम

शादी करने के लिए भागे थे दोनों
बता दें कि दोनों 2017 बैच के आरक्षी थे और वर्तमान में साइबर थाना देवघर में कार्यरत थे. साइबर थाना में कार्य करने के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों का प्यार यहां तक पहुंच गया कि शादी रचाने के लिए दोनों फरार हो गए. बताया जाता है कि दोनों के परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. जिसको लेकर दोनों ने भागकर शादी करने का मन बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details