देवघरः उपायुक्त नैंसी सहाय ने बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर और प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद द्वारा बाबा मंदिर प्रांगण में फूल-विल्व पत्र बिक्री करने वाले फूल विक्रेताओं और पूजा सामग्री बेचने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों के बीच भी जिला प्रशासन द्वारा खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया.
इस दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय ने जानकारी दी कि लॉकडाउन की वजह से बाबा मंदिर प्रांगण में लोगों के प्रवेश को निषिद्ध कर दिया गया है, जिससे मंदिर प्रांगण में पूजा-पाठ और फूल-विल्व पत्र बिक्री करने वाले छोटे-छोटे दुकानदार काफी प्रभावित हुए हैं. ऐसे में इन्हें काफी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन द्वारा इस प्रकार के लोगों के सहयोग के लिये आज 120 लोगों के बीच सूखा खाद्यान्न का वितरण किया गया. इससे इनकी कुछ मदद हो सके. उन्होंने आगे कहा कि कुछ समय पूर्व बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन के ओर से बाबा मंदिर प्रांगण का निरन्तर साफ-सफाई करने वाले सफाई कर्मियों के बीच भी खाद्यान्न का वितरण किया गया है एवं आगे आवश्यकतानुरूप जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों की हर संभव मदद की जा रही है. वहीं उपायुक्त ने अपने स्तर से सभी गरीबों और असहाय लोगों की मदद के लिए अपील भी की.