झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर बाबामंदिर को लेकर नई गाइडलाइन, आज से हर दिन एक हजार श्रद्धालु कर सकेंगे पूजा - देवघर बाबामंदिर में अब एक हजार श्रद्धालु करेंगे पूजा

देवघर बाबामंदिर के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. आज से एक हजार श्रद्धालु बाबा का दर्शन कर सकेंगे. वहीं, सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ये सुविधा मिलेगी.

deoghar-babamandir-new-guidelines-released
देखिए पूरी खबर

By

Published : Oct 11, 2020, 2:21 AM IST

देवघर: 8 अक्टूबर से सभी धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओ के लिए खोले जाने के निर्णय के बाद से देवघर के बाबा मंदिर को भी पूर्ण रूप से खोले जाने की मांग की जा रही थी. इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा दबाव भी बनाया जा रहा था. सभी परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर में दर्शन की अवधि बढ़ा दी है. अब सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंदिर का पट आम श्रद्धालुओ के लिए खोले जाने का निर्णय लिया गया है.

देखिए पूरी खबर

उपायुक्त सह बाबा मंदिर प्रशासक कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इसके अलावा अब 2 सौ श्रद्धालु के जगह 1 हजार श्रद्धालुओं को पूजा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, उपायुक्त ने बताया कि अब झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं को भी दर्शन और पूजा की अनुमति दी जा रही है, लेकिन मंदिर में प्रवेश के लिए ई-पास सिस्टम जारी रहेगा. उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन के तहत स्पर्श पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:वृंदा करात की योगी को खरी-खरी, आपको सीएम रहने का अधिकार नहीं

बहरहाल, कुल मिलाकर अब बाबा का अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु भी दर्शन पूजा कर सकते हैं, जिन्हें ई-पास के जरिये ही अर्घा सिस्टम के माध्यम से पूजा करना होगा. इसमें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रतिदिन 1 हजार श्रद्धालु दर्शन पूजा करेंगे. जिसकी तैयारी जिला प्रशाशन द्वारा पूरी कर ली गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details