देवघर: हाल ही में केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी कुंडा स्थित एयरपोर्ट निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति को देखकर आगामी नवंबर के पहले सप्ताह में यहां से कमर्शियल हवाई परिचालन शुरू करने की घोषणा की है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री के घोषणा के बाद हवाई अड्डा निर्माण कार्य मे तेजी जरूर आई है, लेकिन अभी भी इस एयरपोर्ट में बिजली, पानी और एयरपोर्ट के लिए संपर्क सड़क जैसी कुछ बुनियादी सुविधाएं बाकी है.
देवघर एयरपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी, नवंबर तक हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद - देवघर एयरपोर्ट में नवंबर तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद
देवघर में केंद्रीय उड्डयन मंत्री की घोषणा के बाद हवाई अड्डा निर्माण कार्य में तेजी जरूर आई है, लेकिन अभी भी इस एयरपोर्ट में बिजली, पानी और एयरपोर्ट के लिए संपर्क सड़क जैसे कुछ बुनियादी सुविधाएं बाकी हैं. इधर देवघर उपायुक्त और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने नवंबर तक काम पूरा करने की बात कह रहे हैं.
![देवघर एयरपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी, नवंबर तक हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद deoghar-airport](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8958241-thumbnail-3x2-airport.jpg)
ये भी पढ़ें-डॉ अजय कुमार की हुई कांग्रेस में वापसी, विरोध के बाद छोड़ा था 'हाथ' का साथ
देवघर उपायुक्त की माने तो संबंधित विभाग को समय पर कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं. फंड के लिए जिला और एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से भी सरकार को लिखा गया है. उसी के अनुरूप कार्य में तेजी भी लाई गई है. वहीं उपायुक्त ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही समय पर सभी कार्य कर लिए जाएंगे. जिला प्रशासन के दावे अपनी जगह हैं, लेकिन जिस रफ्तार से काम हो रहा है उससे समय पर सभी लंबित कार्य पूरे होने की संभावना कम लग रही है. हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी भी नवंबर का ही टारगेट लेकर सभी कार्य पूरा करने की बात कर रहे हैं.