देवघर: बिहार में चुनाव की घोषणा के साथ ही अचार संहिता भी लागू हो गई है. देवघर जिला की सीमा बिहार के जमुई और बांका जिला से लगने के कारण देवघर स्थित अन्तर्राज्यीय सीमा पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की माने तो झारखंड प्रवेश के लिए जिला में सभी बैरियर पर पहले से चौकसी बरती जा रही थी.
बिहार चुनाव के देखते हुए बिहार से आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही देवघर से शराब की खेप बिहार न जाए इसके लिए उत्पाद अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. बिहार चुनाव को लेकर देवघर उपायुक्त के साथ बिहार जमुई के डीएम की बैठक हो चुकी है.