झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर एयरपोर्ट फिर रचेगा इतिहास! 30 जुलाई से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा, राजधानी से आने वाली फ्लाइट होगी बेहद खास - सांसद राजीव प्रताप रूडी

देवघर से कोलकाता के बीच फ्लाइट की शुरुआत की गई है. इसमें 78 सीट के छोटे विमान का आवगामान शुरू हो चुका है. कोलकाता से हफ्ते में चार दिन फ्लाइट देवघर आती है. वहीं, 30 जुलाई से इंडिगो की कमर्शियल फ्लाइट दिल्ली से देवघर के लिए शुरू हो जाएगी. इसके बाद हर दिन दिल्ली से देवघर के लिए फ्लाइट उपलब्ध होगी. खास बात ये है कि 30 जुलाई को दिल्ली से देवघर आने वाली फ्लाइट के पायलट सांसद राजीव प्रताप रूडी होंगे.

Delhi Deoghar direct flight
Delhi Deoghar direct flight

By

Published : Jul 28, 2022, 8:01 PM IST

देवघर:सावन के महीने में देवघर एयरपोर्ट को एक और तोहफा मिलने वाला है. 30 जुलाई से दिल्ली देवघर की सीधी विमान सेवा शुरू हो जाएगी. इसके बाद हवाई जहाज से देवघर आकर बाबा की पूजा करने का सपना लोगों का पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:देवघर एयरपोर्ट पर हवाई सेवा शुरू, कोलकाता से पहुंची पहली फ्लाइट

30 जुलाई को एक बार फिर से देवघर एयरपोर्ट इतिहास लिखने को तैयार है. दिल्ली से देवघर के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत हो जाएगी. खास बात ये भी है कि दिल्ली से पहली फ्लाइट लेकर पूर्व केंद्र मंत्री और सांसद राजीव प्रताप रूडी लेकर आ रहे हैं. इस विमान में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित दिल्ली सांसद मनोज तिवारी सांसद, रवि किशन और नवनिर्वाचित सांसद निरहुआ सहित कई सांसद देवघर पहुंचेंगे.

वहीं, एक अगस्त को सावन की तीसरी सोमवारी है. उम्मीद है दिल्ली से कई यात्री यहां पूजा करने आएंगे. देवघर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 30 जुलाई को दिल्ली से देवघर आने वाली पहली फ्लाइट 180 सीटर की कमर्शियल फ्लाइट का स्वागत करने मे जुटा है. इस फ्लाइट के स्वागत में वाटर सैलूट करने की भी तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details