देवघर: इलाहाबाद से बाबाधाम आए एक श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई. जिससे कांवरियों की टोली में मातम छा गया है. जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद से कांवरियों की एक टोली सुल्तानगंज से जल लेकर बाबधाम में शिवगंगा स्थित एक धर्मशाला में रुकी थी.
देवनगरी पहुंचे श्रद्धालु की अचानक हुई मौत, कांवरियों की टोली में छाया मातम - झारखंड समाचार
भगवान शिव के दर्शन के लिए बाबाधाम आए एक कांवरिया की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद वापस लौट आया लेकिन फिर देर रात उसकी मौत हो गई.
धर्मशाला में ठहरे हुए कांवरिये
धर्मशाला में रुकने के दौरान एक श्रद्धालु की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह वापस लौट आया लेकिन देर रात अचानक उसकी मौत हो गई. व्यक्ति इलाहबाद के रामनगर का रहने वाला है. बहरहाल, श्रद्धालु की हुई अचानक मौत के बाद नगर थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई है