देवघर:सारठ थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता का फंदे से लटका शव बरामद हुआ. देवान डुमरिया गांव के कुबरी बहियार स्थित बृहद कूप के मोटरघर में एक नवविवाहिता सपना कुमारी का साड़ी के फंदे से लटका शव मिला. शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
शादी की मेंहदी का रंग भी नहीं उतरा था कि फंदे से लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस - deoghar news
देवघर के सारठ में एक महिला की संदेहास्पद स्तिथि में फंदे से लटका शव मिला है. महिला की शादी एक महीने पहले ही हुई थी.
![शादी की मेंहदी का रंग भी नहीं उतरा था कि फंदे से लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस dead body of newly married woman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15712618-thumbnail-3x2-deoghar.jpg)
जानकारी के अनुसार, हर दिन की तरह सपना अहले सुबह शौच के लिए घर से निकली थी. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उसके परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए. इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुआं के पंपघर में सपना का शव साड़ी के फंदे से लटका हुआ है. पथरोल थाना क्षेत्र के राउतडीह गांव की सपना कुमारी की शादी एक महीने पहले ही धूमधाम से सारठ थाना क्षेत्र के देवानडुमरिया गांव के रहने वाली संदीप रजवार से हुई थी.
महिला का शव फंदे पर मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है ि वह हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ साफ हो पाएगा.