देवघर: शुक्रवार सुबह जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी स्थित एक तालाब से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय मोहम्मद इमरान के तौर पर हुई है. घटना के संबंध में मोहम्मद की पत्नी ने बताया कि वह रात को करीब 1बजे थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर बाहर गया था लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने छानबीन शुरू किया.
ये भी पढ़ें-LIVE : किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 11वें दौर की वार्ता शुरू