झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर:अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - देवघर में क्राइम

नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन में बिहार अरमोरी के पास एक अधेड़ का शव पाया गया है. शव के पास से दो थैले बरामद किए गए हैं, जिसमें पासबुक और एक डायरी बरामद की गई है.

dead-body-found-in-deoghar
नगर थाना क्षेत्र में मिला अधेड़ का शव

By

Published : Apr 2, 2021, 9:49 PM IST

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन में बिहार अरमोरी के पास एक अधेड़ का संदिग्ध अवस्था में शव स्थानीय लोगों ने देखा, जिसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. नगर थाना पुलिस ने दल-बल के साथ मौके पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: धनबाद में पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना पर CM ने लिया संज्ञान, विभागीय कार्रवाई के आदेश

नगर थाना में एसआई हीरालाल तुबिद ने बताया कि शव के पास से दो थैले बरामद किए, जिसमें पासबुक और एक डायरी बरामद की गई है. पासबुक में नाम जीवन साह और पता दुमका पाया गया है. डायरी में लिखे मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दी गई है. परिजन कोलकाता में हैं.

वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक जीवन साह देवघर में ही रहकर कोई काम करता था. मगर यहां कैसे पहुंचा और इसकी मौत कैसे हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details