देवघर: जिले के उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने देवीपुर प्रखंड अंतर्गत चल रहे एम्स के निर्माण कार्यों के वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने देवीपुर एम्स के ओपीडी, हॉस्पिटल, नाइट सेल्टर, हॉस्टल, ट्रॉमा सेंटर, आवासीय भवन, सभा कक्ष के चल रहे कार्यों में तेजी लाए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि लोगों को जल्द एम्स की सुविधा का लाभ मिल सके.
एम्स निर्माण कार्यों का निरीक्षण
इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एम्स के निर्माण कार्यों की प्रगति और वर्तमान में किए गए व्यवस्थाओं से अवगत हुए. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चल रहे सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करें. इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वर्तमान में कार्य कर रहे श्रमिकों को साफ-सफाई के साथ-साथ शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए कार्य करवाएं. उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें.