झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: DC ने किया कोविड 19 अस्पताल का उद्घाटन, सिविल सर्जन करेंगे मरीजों की मॉनिटरिंग - देवघर जिला प्रशासन ने आई अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया

देवघर के आई अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल बनाया गय है. देवघर में इससे पहले 15 कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया जा चुका है. बुधवार को उपायुक्त कमलेश्वर सिंह ने 16वें अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया.

DC inaugurated covid 19 Hospital in deoghar
उद्घाटन करते डीसी

By

Published : Sep 23, 2020, 6:52 PM IST

देवघर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या लगातार प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में मरीजों के रहने की व्यवस्था कहीं कम न हो इसे ध्यान में रखते हुए पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित आई हॉस्पिटल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में बनाया गया. बुधवार को कोविड-19 अस्पताल का देवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने विधिवत फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.

देखें पूरी खबर

इस कोविड-19 अस्पताल में फिलहाल 30 बेड लगाया गया है, जहां संक्रमित मरीजों की देखभाल की जाएगी. जरूरत पड़ने पर और भी बेड लगाया जाएगा. उद्घाटन के बाद कोविड-19 अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधा का निरक्षण करते हुए उपायुक्त ने बताया कि यहां सिम्प्टोमैटिक और एसिम्प्टोमैटिक मरीजों का देखभाल और इलाज होगा. जिसकी मॉनिटरिंग खुद सिविल सर्जन करेंगे. वहीं बता दें कि अब तक जिले में इस अस्पताल को मिलाकर कुल 16 अस्पताल हो गए हैं. वही कोविड-19 अस्पताल उद्घाटन के मौके पर सिविल सर्जन के अलावा विभागीय चिकित्सक और कर्मी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details