झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः किसी भी परिस्थिति में भीड़ नियंत्रण करेगी NDRF की टीम, डीसी ने किया सम्मानित - देवघर में NDRF की टीम

देवघर के बाबा मंदिर और शिवगंगा में आए श्रावणी मेले और आम दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. जिसे लेकर सरकार ने किसी भी परिस्थिति में भीड़ नियंत्रण करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को पूरे साल के लिए परमानेंट कर दिया है. वहीं शनिवार को डीसी ने सभी एनडीआरएफ टीम के जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

DC honored NDRF team
NDRF की टीम को डीसी ने किया सम्मानित

By

Published : Jun 20, 2020, 7:36 PM IST

देवघरः श्रवणी मेला के दौरान और आम दिनों में बाबा मंदिर और शिवगंगा में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने स्थाई रूप से एक एनडीआरएफ की टीम को देवघर में सालों भर के लिए परमानेंट कर दिया है. ताकि किसी भी परिस्थिति में भीड़ नियंत्रण सही तरीके से हो सके.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत, हजारीबाग में 4 महीने में 500 करोड़ होगी खर्च

ऐसे में कोरोना अवधि के दौरान देवघर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया जाता रहा है. जहां एनडीआरएफ की टीम पूरे इलाके का सेनिटाइजेशन कर कोरोना मुक्त करने में जुटी हुई है. ताकि जिले में बिना डर भय का के कोरोना महामारी के इस जंग में डट कर लड़ा जा सके. इसे लेकर देवघर उपायुक्त नैंसी साहय ने सभी एनडीआरएफ टीम के जवानों को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया. बहरहाल कोरोना योद्धा के रूप में एनडीआरएफ टीम द्वारा किये गए कार्य के बाद उपायुक्त के हाथों सम्मानित होने के बाद एनडीआरएफ की टीम में शामिल सभी जवान काफी खुश नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details