देवघरः शिवरात्रि को लेकर अहले सुबह से ही बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. अहले सुबह बाबा मंदिर का पट खुलते ही सबसे पहले कांचाजल पूजा के बाद सरकारी पूजा की गई. जिसके बाद भक्तों के लिए लगभग चार बजे पट खोल दिया गया. वहीं आज शिवरात्रि को लेकर लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. पट खुलते ही सुबह से उपायुक्त नैंसी सहाय और एसपी नरेंद्र कुमार सिंह मंदिर में खुद मोनिटरिंग कर रहे है, ताकि श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक स्पर्श पूजा कराया जा सके.
महाशिवरात्रि आज, बाबा मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - देवघर में शिवरात्रि
आज महाशिवरात्रि को लेकर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस साल तीन लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
![महाशिवरात्रि आज, बाबा मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Crowd of devotees in Baba temple on Shivratri in deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6146651-thumbnail-3x2-baba.jpg)
बाबा मंदिर में उमड़ा जनसैलाब
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-इस बार महाशिवरात्रि पर अद्भुत संयोग, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
वहीं, देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है. क्यूआरटी टीम, एनडीआरएफ, एटीएस, डॉग स्क्वायड, बीडीडीएस, सहित 2500 से भी ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगाया गया है और सुगमतापूर्वक श्रद्धालुओं को जलार्पण के तैनात है.
Last Updated : Feb 21, 2020, 6:18 AM IST