देवघर: आज कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा है. इस दिन को रास पूर्णिमा, देव पूर्णिमा कहा जाता है और देवताओं का दीपोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु गंगा स्नान कर शिव का जलार्पण किया था और इस दिन से देवताओं के दीपावली मनाई गई थी. जिसको लेकर आज बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. आज के दिन भक्त बाबाधाम में स्थित शिव गंगा में स्नान कर बाबा भोले का जलार्पण कर रहे हैं. आज का दिन दान के लिए भी बेहद खास है और आज के दिन गंगा स्नान कर बाबा भोले का पूजा अर्चना के बाद दान की परंपरा है. जिससे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, स्नान कर किया दान - बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़
देवघर में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. भक्तों ने स्नान कर दान-पुण्य किया. इस दिन पूजा अर्चना के बाद दान की परंपरा का महत्व है.
बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
ये भी पढ़े-साहिबगंजः कार्तिक पूर्णिमा पर भी कोरोना का असर, उत्तरवाहिनी गंगा में कम दिखे श्रद्धालु
बीते 9 महीनों से बाबा मंदिर में कोरोना को लेकर भक्तों की भीड़ नहीं देखी जा रही थी. लेकिन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों की भीड़ काफी देखी जा रही है. जहां भक्त मुंडन सहित सभी मांगलिक कार्य भी करते दिखे.