देवघर: राजकीय श्रावणी मेला 2019 की तैयारियों को लेकर जिले में काम तेज गति से चल रहा है. वहीं, कावरियां पथ से लेकर रुट लाइन तक बिजली, पानी और साफ-सफाई की जिम्मेदारी को लेकर निगम प्रशासन ने भी कमर कस ली है. नगर आयुक्त ने बताया कि इसमें लगभग 8 करोड़ 50 लाख खर्च होंगे, जिसमें की सरकार अब तक 6 करोड़ की राशि आवंटित भी कर चुकी है.
श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा निगम प्रशासन, 8 करोड़ 50 लाख होंगे खर्च - Corporation administration
देवघर में श्रावणी मेले को लेकर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस मेले को लेकर नगर आयुक्त ने दावा किया है कि श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी नहीं होगी, साथ ही बताया कि इसमें लगभग 8 करोड़ 50 लाख खर्च होंगे.
जिले में श्रावणी मेले को लेकर निगम प्रशासन तैयारियों में जुट गई है. वहीं, नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूरे श्रावणी माह में लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ में साफ-सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गई है.
श्रावणी मेला 2019 में निगम प्रशासन ने ये दावा किया है कि पानी की कोई कमी नहीं होगी, मगर प्रचुर मात्रा में कैसे श्रद्धालुओं को पानी मिले जिसके लिए तैयारियां की जा रही है. वहीं, नगर आयुक्त ने कहा कि बिजली की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. उन्होंने दावा किया है कि इस श्रावणी मेले में अगर कही गंदगी नजर आती है, तो वह पांच मिनट से ज्यादा नहीं रहेगी.