झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पहले कांवरिया पथ से लेकर पूरे शहर भर में रहती थी शिवधुन की गूंज, अब मचा है कोरोना का शोर - deoghar Shravani Mela 2020

देवघर में पहले श्रावणी मेला को लेकर काफी धूम मची रहती थी. हर गलियारा शिवधुन से गूंजता रहता था, लेकिन इस साल कोरोना काल में शिवधुन की जगह कोरोना संबंधित संदेशों ने ले लिया है.

Corona message buzzing in the corridors of Deoghar
बाबा मंदिर

By

Published : Jul 7, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 11:31 AM IST

देवघरः राजकीय श्रावणी मेला 2020 में कांवरिया पर कोरोना ब्रेक लग गया है. कोरोना महामारी को लेकर झारखंड सरकार ने 31 जुलाई तक अवधि बढ़ा दी है. इस साल श्रावणी मेला 2020 में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की सिर्फ वर्चुअल दर्शन ही कर सकेंगे.

देखें पूरी खबर

बता दें कि हर साल श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जाता था. मगर इस साल सावन मेला नहीं लगने के कारण केसरियामय दिखने वाली पूरी देवनगरी और कांवरिया पथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में शिक्षा विभाग की पहल, स्कूल खुलने से पहले सभी शिक्षक करवाएंगे कोरोना टेस्ट

कांवरिया पथ हो या शहर के तमाम इलाके शिवधुन और बैनर पोस्टर के माध्यम से शिवमय हुआ करता था मगर आज सब कुछ उल्टा हो गया है, जहां पहले शिवधुन से शहर गूंजायमान रहता था अब वहीं, लाउडस्पीकर के माध्यम से सावन मेला नहीं लगने और कोरोना से बचने के संदेश दिए जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 7, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details