देवघरः राजकीय श्रावणी मेला 2020 में कांवरिया पर कोरोना ब्रेक लग गया है. कोरोना महामारी को लेकर झारखंड सरकार ने 31 जुलाई तक अवधि बढ़ा दी है. इस साल श्रावणी मेला 2020 में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की सिर्फ वर्चुअल दर्शन ही कर सकेंगे.
बता दें कि हर साल श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जाता था. मगर इस साल सावन मेला नहीं लगने के कारण केसरियामय दिखने वाली पूरी देवनगरी और कांवरिया पथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है.