झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पहली प्राथमिकता किसान और बेरोजगार, झूठे वादे का करेंगे पर्दाफाश: सुरेश पासवान - jharkhand assemly election

महागठबंधन के तहत आरजेडी के खाते में आई देवघर सीट से पूर्व मंत्री सुरेश पासवान उम्मीदवार हैं. सुरेश पासवान पहले भी देवघर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं और एक बार झारखंड सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में सुरेश पासवान ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 12, 2019, 2:27 PM IST

देवघर: विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दल अपने-अपने नफा नुकसान के आंकलन के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रहे हैं. देवघर में जहां बीजेपी ने नारायण दास पर एक बार फिर भरोसा जताया है तो वहीं महागठबंधन से आरजेडी के खाते में आई सीट पर सुरेश पासवान को प्रत्याशी बनाया गया है.

आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान का बयान

सुरेश पासवान कई बार देवघर विधानसभा से विधायक भी रहे हैं और एक बार झारखंड सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में सुरेश पासवान ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान की माने तो मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ किसानों को कैसे पानी मिले, जिससे किसान समृद्ध हो सके. इस पर ज्यादा ध्यान देंगे.

ये भी पढ़ें:कानूनी क्षेत्र में बेहतर काम कर झारखंड ने बढ़ाया देश का मान, राष्ट्रीय स्तर पर जीते तीन पुरस्कार
इसके साथ ही रोजगार के क्षेत्र में जसीडीह स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में कल-कारखानों के लिए लड़ाई लड़ेंगे. वहीं, वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के झूठे वादे को भी प्राथमिकता के तौर पर लेकर जनता से रूबरू होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details