झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP में शामिल होने की खबरों पर विधायक बादल पत्रलेख की सफाई, कहा- कांग्रेस से मिली पहचान - बीजेपी में जाने की बात निराधार

जरमुंडी से कांग्रेस के विधायक बादल पत्रलेख ने बीजेपी में शामिल होने की बातों को निराधार और बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से उन्हें पहचान मिली है कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हैं और विधानसभा चुनाव में मुकाबले के लिए हम तैयार हैं.

बादल पत्रलेख, कांग्रेस विधायक

By

Published : Oct 23, 2019, 2:36 PM IST

देवघर: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में बीजेपी की सेंघमारी से जहां सियासी हलकों में भूचाल मच गया है. वहीं कांग्रेस को अब सफाई देनी पड़ रही है, इस बाबत जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए दल बदल की बात को बेबुनियाद बताया है.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि कांग्रेस से ही उनकी पहचान है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हैं और विपक्ष के दांत खट्टे करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-विपक्षी दलों के विधायक ने थामा BJP का दामन, सीएम ने दिलाई सदस्यता

बता दें कि कांग्रेस और जेएमएम के कई विधायक बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी कुनबे में जाने वालों में विधायक बादल पत्रलेख का नाम भी तेजी से चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details