देवघर: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में बीजेपी की सेंघमारी से जहां सियासी हलकों में भूचाल मच गया है. वहीं कांग्रेस को अब सफाई देनी पड़ रही है, इस बाबत जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए दल बदल की बात को बेबुनियाद बताया है.
इस मौके पर जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि कांग्रेस से ही उनकी पहचान है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हैं और विपक्ष के दांत खट्टे करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.