देवघर: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को देवघर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा बैद्यनाथ में पूजा अर्चना की.
सीएम रघुवर दास ने राज्य की खुशहाली को लेकर भोलेनाथ से प्रार्थना की. इसके बाद रघुवर दास ने परिसदन में बाबा बैद्यनाथ बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में शिरकत की.
वीडियो में देखें पूरी खबर बैठक में मुख्य सचिव डी के तिवारी, डीजीपी के एन चौबे, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, पर्यटन सचिव राहुल शर्मा, नगर विकास सचिव सुखदेव सिंह सहित पंडा धर्मरक्षणी सभा के साथ तमाम जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.
पूजा करने के बाद और श्राइन बोर्ड की बैठक में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री देवघर स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर लोगों से मिले. उनसे उनकी समस्याएं सुनीं. देवघर प्रशासन को आश्रम में साफ-सफाई का खास इंतजाम और आश्रम में एक सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र और एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण शीघ्र कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कुष्ठ पीड़ितों को सरकार ने आवास बनवाकर दिया है, जिससे इनके चेहरों पर मुस्कान है. मुस्कान देखकर संतोष होता है कि हमारे प्रयास सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
कुष्ठ आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री कुष्ठ आश्रम के बाद मुख्यमंत्री देवघर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में डॉक्टर्स को भगवान समान माना जाता है. डॉक्टर निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करें.
मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण