देवघर: संथाल परगना की सभी तीन सीटों के लिए 7वें चरण में होने वाले मतदान से पहले पूरे संथाल प्रमंडल का सियासी पारा गर्म है. खासकर गोड्डा को लेकर जिस तरह से पल-पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं, उसके बाद सूबे के तमाम सियासतदानों की नजर यहां टिकी हुई है.
भोले की दर पर सीएम
सूबे के सीएम रघुवर दास लगातार इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. अभी दो दिन पहले ही पीएम के साथ देवघर पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास एक बार फिर बाबाधाम पहुंचे और भोलेनाथ के दरबार मे हाजिरी लगाई. इस दौरान पांडा धर्मरक्षणी सभा ने सीएम को अपनी आशंकाओं से अवगत कराया साथ ही, अपनी मांगों को भी दोहराया.