झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रचार के आखिरी दिन भोलेनाथ की शरण में CM, कहा- देश को विश्वगुरु बनाने के लिए मोदी की ताजपोशी जरूरी - लोकसभा चुनाव 2019

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम रघुवर दास ने संथाल में की चुनावी सभा, सभा से पहले रघुवर दास ने देवघर में भोलेनाथ का दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को विश्वगुरु बनाने के लिए मोदी की ताजपोशी जरूरी.

सीएम ने बाबा मंदिर में टेका मत्था

By

Published : May 17, 2019, 1:22 PM IST

देवघर: संथाल परगना की सभी तीन सीटों के लिए 7वें चरण में होने वाले मतदान से पहले पूरे संथाल प्रमंडल का सियासी पारा गर्म है. खासकर गोड्डा को लेकर जिस तरह से पल-पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं, उसके बाद सूबे के तमाम सियासतदानों की नजर यहां टिकी हुई है.

सीएम ने बाबा मंदिर में टेका मत्था

भोले की दर पर सीएम
सूबे के सीएम रघुवर दास लगातार इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. अभी दो दिन पहले ही पीएम के साथ देवघर पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास एक बार फिर बाबाधाम पहुंचे और भोलेनाथ के दरबार मे हाजिरी लगाई. इस दौरान पांडा धर्मरक्षणी सभा ने सीएम को अपनी आशंकाओं से अवगत कराया साथ ही, अपनी मांगों को भी दोहराया.

कांटे की टक्कर
तीर्थपुरोहितों से मुलाकात और भोलेनाथ के दर्शन के बाद सीएम ने कहा कि भारत को दोबारा विश्वगुरू बनाने के लिए एक बार फिर नरेंद्र मोदी को पीएम बनना जरूरी है. बहरहाल, बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुके गोड्डा सीट पर मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें-पति ने पहले पत्नी का करवाया अपहरण, फिर चलती ट्रेन से फेंक दिया नीचे, ये है वजह

23 मई को फैसला
ऐसे में सूबे के मुखिया जिस तरह से खुद मैदान में उतरकर डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं, उससे हासिल क्या होगा इसका फैसला तो 23 मई को ही सामने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details