देवघर: शारदीय नवरात्र के साथ ही देवघरवासियों के लिए खुशखबरी है. शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो बड़ी योजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. बीते 10 सालों से नगर निगम के गठन के बाद पुराने भवन में कार्यालय चल रहा था लेकिन आज 21.12 करोड़ की लागत से तैयार पूर्वी भारत में सबसे सुंदर और आकर्षक नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन होगा. इसके लिए भवन को सजाया गया है तो रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बखूबी तरीके से दिखाया गया है.
देवघर को आज मिलेगी नवरात्रि की सौगात, नगर निगम भवन का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन - देवघर नगर निगम भवन का उद्घाटन
सीएम हेमंत सोरेन देवघर नगर निगम के भवन का आज उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल के निदान की योजना की भी आधारशिला रखी जाएगी. देवघरवासियों को नवरात्र की शुरुआत के साथ ही दो बड़ी सौगात मिलने जा रही है.
ये भी पढ़े-देवघर में पूर्वी भारत का सबसे खूबसूरत नगर निगम भवन तैयार, सीएम हेमंत करेंगे उद्घाटन
वहीं, शहरी क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर भी आज बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इसकी भी आधार शिला रखी जाएगी, जो कि लगभग 273 करोड़ की लागत से पुनासी से देवघर पाइपलाइन की आधारशिला रखी जाएगी. वहीं, जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं. इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना के तहत 591 स्ट्रीट वेंडर को 10 हजार का ऋण वितरित किया जाएगा और 1851 लोगों के बीच मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जॉब कार्ड भी दिया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिन के 1 बजे नवनिर्मित नगर निगम भवन पहुंचेंगे और सभी कार्यक्रम इसी भवन में ही सम्पन्न कराया जाएगा.
कुल मिलाकर जहां देवघरवासियों को नवरात्र की शुरुआत के साथ ही दो बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जिससे देवघर के लोगों में खुशी है.