झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है: रघुवर दास - ईटीवी झारखंड न्यूज

श्रावणी मेले को लेकर इस बार झारखंड कैबिनेट की बैठक देवघर में हुई, जिसमें 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी के अलावा कुष्ठ आश्रम भवन का उद्घाटन और सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया.

रघुवर दास, मुख्यमंत्री

By

Published : Jul 10, 2019, 2:18 AM IST

देवघर: मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास देवघर पहुंचे जहां उन्होंने नवनिर्मित कुष्ठ आश्रम भवन का उद्घाटना किया. मुख्यमंत्री के पहुंचते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई, जहां मुख्यमंत्री जिंदाबाद के खूब नारे भी लगाए गए.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है. जिला प्रशासन द्वारा कुष्ठरोगियों के लिए बनाई गई कॉलोनी की उन्होंने सराहना करते की, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य और शिक्षा की मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं राज्य में ना हो, इससे भंग होती है समाज की शांति : SP

कॉलोनी में रह रही महिला शिवानी देवी ने सरकार से मिले इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. कुष्ठ आश्रम से निकलने के बाद मुख्यमंत्री सीधे सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्था देखकर अधिकारियों और अस्पताल उपाधीक्षक की क्लास ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details