देवघर: मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास देवघर पहुंचे जहां उन्होंने नवनिर्मित कुष्ठ आश्रम भवन का उद्घाटना किया. मुख्यमंत्री के पहुंचते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई, जहां मुख्यमंत्री जिंदाबाद के खूब नारे भी लगाए गए.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है. जिला प्रशासन द्वारा कुष्ठरोगियों के लिए बनाई गई कॉलोनी की उन्होंने सराहना करते की, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य और शिक्षा की मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया.