देवघरः बाबा नगरी देवघर में भी धूमधाम के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का आज समापन हो गया. छठ के अंतिम दिन छठ व्रतियों ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठ पर्व को लेकर छठव्रतियों में खासा उत्साह देखने को मिला.
वहीं, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने भी देवघर का हरदलाकुंड तालाब में अर्घ्य दिया. साथ ही विधिवत सूर्य भगवान की पूजा अर्चना की. इस मौके पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सरकार के कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पूरी एहतियात के साथ छठ व्रतियों ने देवघर में अपना चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न किया.