झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ध्यान दें! बढ़ते तापमान को लेकर स्कूल के समय में बदलाव - स्कूली बच्चे

मई महीने की शुरुआत के साथ ही लगातार बढ़ रही गर्मी से स्कूली बच्चे और अभिभावक परेशान हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने सबसे पहले तमाम स्कूलों के लिए समय में बदलाव को लेकर निर्देश जारी किए हैं. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि वह कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए स्कूल की टाइमिंग सुबह 6:30 बजे से लेकर 9 बजे सुनिश्चित करें.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 2, 2019, 8:21 PM IST

Updated : May 2, 2019, 8:31 PM IST

देवघर: मई महीने की शुरुआत के साथ ही पारे में बढ़ोतरी ने स्कूली बच्चों के अभिभावकों के साथ ही प्रशासन की भी नींद उड़ा कर रख दी है. महीने की शुरुआत में ही पारा 42 डिग्री को पार कर रहा है.

जानकारी देते डीसी राहुल कुमार सिन्हा

निर्देश जारी
लिहाजा, ऐहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने सबसे पहले तमाम स्कूलों के लिए समय में बदलाव को लेकर निर्देश जारी किए हैं. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी स्कूलों से कहा गया है कि वह कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए स्कूल की टाइमिंग सुबह 6:30 बजे से लेकर 9 बजे सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें-माओवादियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ पर अब नही हैं आंध्र और तेलांगना के नक्सली, 35 लोगों तक सिमटा दस्ता

राहत जरूर मिलेगी
जबकि, कक्षा छह से आठ के लिए सुबह 6:30 से लेकर 10:30 तक और कक्षा नौ से 11 तक के लिए सुबह 6:30 से 11 बजे तक ही क्लास संचालित किए जाएं. जिला प्रशासन के इस निर्देश के बाद बच्चों और अभिभावकों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

Last Updated : May 2, 2019, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details