देवघर: सुरक्षा को देखते हुए शहर के सभी चौक-चौराहों पर 48 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए थे. लेकिन फिलहाल सभी कैमरे बंद पड़े हैं. जानकारी के अनुसार शहर में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे महीनों से बंद पड़े हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-मशरूम की खेती ने बदली तकदीर, कम लागत में हो रही लाखों की कमाई
लगातार शहर में चोरी और छिनतई जैसे वारदात सामने आ रहे हैं. मगर पुलिस की इन सब पर से तीसरी नजर का पहरा नहीं होने की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है, जिसका खामियाजा भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है.
बहरहाल, शहर में लगे कैमरे खराब होने की वजह वित्तीय व्यवस्था है जिसकी जानकारी सदर एसडीपीओ विकाशचंद्र श्रीवास्तव ने दी है. वहीं, उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के लिए शहर का सर्वे भी किया गया है. जहां शहर के चौक-चौराहे के साथ शहर में इंट्री करने वाली मोहनपुर, दर्दमारा, खोरीपानन, देवीपुर के प्रवेश द्वार के बॉर्डर पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा ताकि बिहार से भी आने वाले अपराधियों पर भागने वालों पर नजर रखा जा सके जिसके लिए राज्य सरकार को सर्वे कराकर प्रस्ताव भेजा गया है.