झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता को सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

कांग्रेस नेता को निशिकांत दुबे पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. उनके खिलाफ देवघर में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Mar 26, 2019, 2:13 PM IST

देवघर: आदर्श आचार संहिता के सख्ती से पालन को लेकर, चुनाव आयोग का चाबुक चलना शुरू हो चुका है. इस कड़ी में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ लगातार फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर रहे कांग्रेस नेता संतोष पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

कांग्रेस के जिला परिषद के उपाध्यक्ष संतोष पासवान के खिलाफ कोरियासा निवासी आकाश तुरी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. कांग्रेस नेता के खिलाफ आईटी एक्ट और लोक प्रतिनिधित्व एक्ट की धारा 125 समेत आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग और उसके जरिए गलत जानकारी के प्रचार प्रसार पर रोक लगा रखी है. वाबजूद इसके संतोष पासवान न सिर्फ गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे.

इधर, देवघर समेत पूरे गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में इस तरह की भाषा के इस्तेमाल को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म हो रहा था. लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए आकाश तुरी की शिकायत पर संतोष पासवान के खिलाफ धारा 504, 505, 506,153ए,153बी, आईटी एक्ट की धारा 67 समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details