झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर में हेमंत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी, कहा- बिजली और पानी की व्यवस्था भी ध्वस्त - देवघर न्यूज

देवघर में बीजेपी की ओर से हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया. इस विरोध मार्च में विधायक और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.

protest march in Deoghar
देवघर में हेमंत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी

By

Published : Apr 25, 2022, 4:55 PM IST

देवघरः पानी, बिजली और राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को बीजेपी पर सड़क पर उतरी. देवघर बीजेपी की ओर से हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया. इस विरोध मार्च में सारठ विधायक रणधीर सिंह, देवघर विधायक नारायण दास, धनबाद विधायक राज सिन्हा के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में लैंड म्यूटेशन बिल पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, जलायी बिल की प्रतियां

विरोध मार्च शिवलोक परिसर से शुरू हुआ और शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए वीआईपी चौक पहुंचा. इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार के शासनकाल में 24 घंटे में 22 घंटे बिजली आपूर्ति होती थी. लेकिन हेमंत सरकार में मुश्किल से 5 से 6 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. राज्य के अधिकतर जिलों में पीने के पानी की समस्या गहरा गई है.

देखें वीडियो

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद का दुरुपयोग करते हुए हेमंत सोरेन ने अपने नाम से खनन पट्टा लिया. इससे झारखंड का नाम पूरे देश में बदनाम हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो राज्यपाल से बर्खास्त करने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. इसकी वजह है कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और माफियाराज कायम है. देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक इस निकम्मी सरकार को गद्दी से उतार नहीं दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details