देवघर: जिले में आगामी 17 फरवरी को जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में विलय की तैयारी पूरी कर ली है. जिसे लेकर सारठ विधायक और पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सारठ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बैठक की है.
17 फरवरी को रांची के प्रभात तारा मैदान में हजारों की संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है. वहीं इन्होंने कहा है कि इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ तमाम बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. वहीं देवघर जिला कमिटी भी बैठक कर जेवीएम के बिजेपी में विलय को लेकर बैठक कर 17 फरवरी को तमाम कार्यकर्ता रांची पहुंचने का आह्वान किए है और कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए है.