देवघरः पश्चिम बंगाल मेदिनीपुर के बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाबा मंदिर पहुंचे, जहां बाबा मंदिर पुरोहितों ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा भोले की पूजा अर्चना करायी. जिले में बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इनकी अगुवाई की.
वहीं, पश्चिम बंगाल में अब विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में बंगाल से अपने पार्टी की सफलता के लिए सांसद बाबा दरबार में पार्टी के नेतृत्वकर्ता हो या प्रत्याशी सभी के लिए भोले का आशीर्वाद लेने पहुंचे.