देवघर: संताल परगना के जामताड़ा से 19 सितंबर को शुरू हुई बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन मंगलवार को देवघर में हो गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनता के सामने अपने किए विकास कार्यों को गिनाया. इसके साथ ही देवघर के सर्वांगीण विकास की बात कहते हुए मैदान में उपस्थित जनता जनार्दन से आशीर्वाद भी मांगा.
बीजेपी जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का समापन, भगवान भोले का आशीष लेकर लौटे सीएम रघुवर दास - BJP Johar Jan Ashirwad Yatra
जामताड़ा से 19 सितंबर को शुरू हुई बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन मंगलवार को देवघर में हो गया. यात्रा के अंतिम चरण में देवघर के मधुपुर, पथरोल, देवीपुर, रंगा, सिरसा और पांडे डीह में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री का काफिला देवघर के आर मित्रा स्कूल के कैंपस पहुंचा. यहां सीएम रघुवर दास भगवान भोले का आशीर्वाद लेकर यात्रा का समापन किया.
![बीजेपी जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का समापन, भगवान भोले का आशीष लेकर लौटे सीएम रघुवर दास](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4541125-thumbnail-3x2-raghubar.jpg)
ये भी पढ़ें:लातेहार के मां उग्रतारा नगर भगवती मंदिर की अलग है मान्यता, 16 दिनों तक होती है यहां नवरात्री की पूजा
यात्रा के अंतिम चरण में देवघर के मधुपुर, पथरोल, देवीपुर, रंगा, सिरसा और पांडे डीह में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री का काफिला देवघर के आर मित्रा स्कूल के कैंपस पहुंचा. जहां मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनता के सामने अपने किए विकास कार्यों को गिनाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित प्रदेश के कई नेता मौजूद थे.