झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नामांकन से पहले निशिकांत ने भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद, कहा- फिर बनेगी मोदी सरकार - गोड्डा समाचार

बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने अपने नामांकन से पहले देवघर में बाबा मंदिर में पूजा की और आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ गोड्डा के लिए रवाना हो गए. निशिकांत के नॉमिनेशन में सीएम रघुवर दास सहित कई बड़े बीजेपी नेता शामिल होंगे.

निशिकांत दुबे

By

Published : Apr 26, 2019, 10:22 AM IST

देवघर: गोड्डा के सियासी अखाड़े में अपनी मौजूदगी का अहसास करा चुके वर्तमान सांसद और गोड्डा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे.

निशिकांत दुबे का बयान
गोड्डा के गदर के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करने से पहले सांसद डॉ निशिकांत दुबे अपनी पत्नी अनुकांत दुबे और समर्थकों के साथ महादेव की शरण में पहुंचे और आशीर्वाद लिया. बैधनाथ धाम में सांसद ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी मंदिरों में मत्था टेका. इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ भी दिखी. भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर सांसद अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए गोड्डा निकल गए. इससे पहले गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस बार भी केंद्र में नरेंद्र मोदी की ही सरकार बनेगी. जिसमे गोड्डा का एक बड़ा सहयोग रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details