देवघर: मंगलवार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान बाबानगरी पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. बाबा मंदिर के पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कराया गया. राज्यपाल ने कहा कि देवघर जिला प्रशासन बाधाई के पात्र हैं.
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना, की जिला प्रशासन की तारीफ - पूजा-अर्चना
बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान मंगलवार को देवघर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की. राज्य में सुख-शांति की कामना की.
बिहार के राज्यपाल बने फागू चौहान हेलीकॉप्टर से देवघर के कुमैठा पहुंचे, जहां सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं राज्यपाल अर्घा सिस्टम के माध्यम से जलार्पण किए. देवघर में उपायुक्त राहुल सिन्हा द्वारा बाबा का शिवलिंग का मोमेंटो ओर साल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया. राज्यपाल को लेकर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी लगाए गए थे. पूजा-अर्चना के बाद बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि वो पहली बार राज्यपाल बने हैं. उन्होंने जिला प्रशासन की तारीफ भी की.