देवघर: कांग्रेस नेता और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता चुनाव प्रचार के लिए बिहार जाने के क्रम में देवघर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार लोगों ने नीतीश कुमार को सबक सीखने का मन बना लिया है. 2015 में लोगो ने कांग्रेस, राजद और जदयू के महागठबंधन को जनादेश दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने उसका अपमान कर भाजपा से हाथ मिला लिया.
बन्ना गुप्ता ने बिहार चुनाव में राजद और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए बिहार के सुपौल जाने के क्रम में देवघर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. बन्ना गुप्ता ने याद दिलाया कि 2015 के चुनाव में प्रधानमंत्री द्वारा एक आम सभा मे बिहार को डेढ़ लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज देने का वादा किया गया था. लेकिन सब हवा-हवाई साबित हुआ. कांग्रेस नेता ने कहा कि तब प्रधानमंत्री द्वारा नीतीश कुमार के डीएनए में खोट होने की बात की गई थी लेकिन सत्ता के लोभ में नीतीश कुमार ने सब भूला दिया. लेकिन बिहार की जनता इन बातों को याद रखती है और लोगों का गुस्सा इस चुनाव में साफ दिखेगा. चिराग फैक्टर के संबंध में बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस तरह जहाज डूबने से सबसे पहले चूहे उसे छोड़कर भाग जाते हैं वही हाल चिराग पासवान का भी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार से लौटने के बाद बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार के लिए दुमका और फिर बेरमो जाने का कार्यक्रम है.