देवघरः 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ जिसे कामना लिंग भी कहते हैं. माना जाता है कि यहां भक्तों की मनोकामना जरूर पूरी होती है. बिहार के बेतिया से एक श्रद्धालु सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर मंदिर पहुंचा. लेकिन लॉकडाउन में मंदिर बंद के कारण उसे जल चढ़ाने नहीं मिला. जिससे श्रद्धालु काफी दुखी हुआ.
आस्था पर कोरोना भारीः जल चढ़ाने आए भक्त को नहीं मिला प्रवेश - Baba temple closed due to Corona in deoghar
देवघर के बाबा मंदिर में बिहार से जल चढ़ाने आए भक्त को बॉर्डर पर ही रोका गया. जिससे वो काफी दुखी हुआ. उसने बताया कि उसने अपने बीमार परिवार के स्दस्य के लिए भगवान से उसके स्वस्थ्य होने की कामना की थी, जिसके पूरा होने पर वो देवघर जलाभिषेक करने पहुंचा था.
ये भी पढे़ं-दुमका: दो पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, उपायुक्त ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार बिहार के रहने वाला चंद्रेश्वर प्रसाद का कहना है कि उसने बाबा बैद्यानथ से अपने बीमार साला के लिए भगवान से उसके स्वस्थ्य होने का कामना की थी. उसके स्वस्थ्य होने के बाद वो बाबा को जल चढ़ाने के लिए बिहार से अपने ऑटो को सजाकर सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर मंदिर के लिए निकल गया, लेकिन लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद होने के कारण बॉर्डर पर ही प्रशासनिक पदाधिकारियों ने उसे रोक दिया गया. जिससे वो काफी दुखी हुआ. उसने कहा कि अब आसपास के किसी मंदिर में जलार्पित पर वापस घर लौट रहा है, क्योंकि श्रवणी मेला नहीं लगने के कारण देवघर जिले के कुल 12 एट्री पॉइंट को सील कर दंडाधिकारी सहित पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.