देवघर: जिले के जसीडीह थाना इलाके के रोहिणी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में देर रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया, जो असफल रहा. चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के ख्याल से बैंक के तीन जगहों पर लगे खिड़की को तोड़ घुसने का प्रयास किया. जिसमें दो जगह खिड़की तोड़ने में असफल रहा तो तीसरे जगह खिड़की तोड़ अंदर प्रवेश जरूर किया. चोर बैंक के अंदर जाने वाले मुख्य दरवाजे तक नहीं पहुंच पाये और चोरी की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे.
देवघर के एसबीआई रोहिणी ब्रांच में चोरी की नाकाम कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - देवघर के भारतीय स्टेट बैंक में चोरी का प्रयास असफल
देवघर के रोहिणी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम देने में असफल रहा. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है.
भारतीय स्टेट बैंक
ये भी पढ़े-जमशेदपुर में चल रहा था फर्जी ई-टिकट बनाने का धंधा, एक लाख नौ हजार के ई टिकट के साथ युवक गिरफ्तार
अहले सुबह एटीएम गार्ड ने बैंक अधिकारियों को चोरी की वारदात के मामले की जानकारी दी. जिसके बाद बैंक अधिकारी ने जसीडीह थाने को सूचित किया और सदर एसडीपीओ विकाशचंद्र श्रीवास्तव सहित जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल में जुटी गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों तक पहुचने की प्रयास जुटी हुई है.