झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: 9 सूत्री मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की हड़ताल - प्रखंड की अध्यक्ष

देवघर के सभी आगंनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिकाओं ने बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अपनी 9 सूत्री मांग को लेकर विरोध किया. सेविका सहायिका 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिस कारण आंगनवाड़ी केंद्रों में ताला लगा हुआ है.

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने किया बैठक

By

Published : Aug 26, 2019, 7:13 PM IST

देवघर/मधुपुर:जिले के डाक बंगला मैदान में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका अपनी 9 सूत्री मांग को लेकर बैठक की. इस दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों ने कहा कि झारखंड सरकार के महिला बाल विकास और समेकित सुरक्षा विभाग के सचिव द्वारा लिखित समझौता किया गया था. यह समझौता 5 जून 2018 में किया गया था जिसमें आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की नियमावली बनाने और मानदेय में वृद्धि करने की मांग शामिल है, लेकिन समझौता के बाद भी इसे पूरा नहीं किया गया. बाध्य होकर इन्हें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- देवघरः रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात महिला की लाश, ट्रेन से कटकर हुई मौत

प्रखंड की अध्यक्ष शोभा राजहंस ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. वहीं रांची में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 29 अगस्त को मधुपुर से रांची के रवाना होने का निर्णय लिया गया है. बता दे कि सेविका सहायिका 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिस कारण आंगनवाड़ी केंद्रों में ताला लटका हुआ है, जिसका असर बच्चों की पठन-पाठन पर भी पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details