देवघर: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के करीब आते ही एनडीए और महागठबंधन खेमे में अचानक सरगर्मी तेज हो गई है. एक तरफ महागठबंधन में शामिल तमाम दल अपने संयुक्त प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपने सहयोगियों को साथ लेकर प्रचार अभियान तेज कर दिया है.
देवघर में NDA के सहयोगी हुए सक्रिय, BJP के लिए आजसू और जेडीयू मिलकर करेगा प्रचार - BJP
गोड्डा लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार सह वर्तमान सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बुधवार को अपने सहयोगी पार्टी आजसू और जेडीयू के नेताओं से मुलाकात की. निशिकांत ने इन नेताओं से मिलकर आगे के प्रचार और प्रसार की रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सभी को जोर शोर से मैदान में उतरने के निर्देश भी दिए.
गोड्डा लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार सह वर्तमान सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बुधवार को अपने सहयोगी पार्टी आजसू और जेडीयू के नेताओं से मुलाकात की. निशिकांत ने इन नेताओं से मिलकर आगे के प्रचार और प्रसार की रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सभी को जोर शोर से मैदान में उतरने के निर्देश भी दिए.
बीजेपी नेता ने कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की लहर है और विरोधियों को अपनी जमानत बचाने पर ध्यान देना चाहिए. गौरतलब है कि 19 मई को गोड्डा की जनता बीजेपी और महागठबंधन प्रत्याशी की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर देगी.