देवघर: जिले में दो महत्वाकांक्षी परियोजना एयरपोर्ट और एम्स निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जिला प्रशासन और कार्यकारी एजेंसी को उम्मीद है कि नए साल की शुरुआत में दोनों ही योजना की शुरुआत हो जाएगी. देवघर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, रक्षा अनुसंधान, विकास और झारखंड सरकार के सहयोग से एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है.
देवघर के कुंडा स्थित एयरपोर्ट निर्माण का कार्य निर्धारित समय सीमा के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. पिछली बार जब केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री देवघर एयरपोर्ट निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे तो नवंबर के पहले सप्ताह में यहां से व्यावसायिक उड़ान शुरू करने की बात कही थी. लेकिन ATC बिल्डिंग, अप्रोच रोड और कई अन्य निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं होने के कारण अभी भी काम अधूरा है.
एयरपोर्ट का निर्माण कार्य
401 करोड़ की लागत से 654 एकड़ भूमि पर एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. इसका टर्मिनल भवन 4 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है. 2, 500 मीटर लंबा रनवे होगा. जिसमें एयरबस का ठहराव भी हो सकेगा. टर्मिनल बिल्डिंग में 6 चेक इन काउंटर होंगे. दो आगमन प्वाइंट और भीड़भाड़ की स्थिति में यहां 2 सौ यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी.
तेजी से चल रहा एम्स का निर्माण कार्य
एयरपोर्ट के साथ-साथ एम्स का भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसका जिम्मा सरकारी कंपनी एनबीसीसी को सौंपा गया है लेकिन निर्धारित समय पर यहां भी काम पूरा नहीं हो पाया है. देवघर एम्स निदेशक का दावा है कि जनवरी तक बिल्डिंग बनाकर सौंप दी जाएगी. इसके साथ ही एक महीने के अंदर ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी.
एम्स में क्या-क्या होगी सुविधा
246 एकड़ क्षेत्र में बन रहे एम्स के निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग जिला के उपायुक्त खुद कर रहे हैं. एम्स परिसर में शासकीय भवन, 760 बेड के अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, इमरजेंसी वार्ड और 76 आईसीयू बेड का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. एमबीबीएस के साथ यहां नर्सिंग की भी पढ़ाई होगी. इस क्षेत्र की कुछ खास बीमारियों पर शोध के लिए भी यहां एक स्वतंत्र प्रभाग प्रस्तावित है. एमबीबीएस की पढ़ाई पिछले साल से यहां जारी है. यहां हॉस्पिटल बिल्डिंग, एकेडमिक बिल्डिंग के अलावा 22 तल्ले का ऑफिसर्स क्वार्टर और 16 तल्ले के छात्रों का हॉस्टल बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़े-देवघर: मत्स्य विभाग की घोर लापरवाही, लाखों की लागत से बनी हैचरी हो रही कबाड़
देवघर एम्स निर्माण सहित एयरपोर्ट निर्माण कार्य पूरा होने पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इन दोनों ही योजनाओ से सिर्फ देवघर ही नहीं आसपास के पड़ोसी राज्य के लोगों को भी काफी सुविधा और लाभ मिलने की उम्मीद है.