देवघर: सोमवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख दुमका से सड़क मार्ग होते हुए जरमुंडी गए. इस दौरान उन्होंने सड़कों का निरीक्षण किया. वहीं, जामा चौक पर किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना.
दुमका-देवघर बदहाल सड़क को देखकर उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी सड़कों को दुरुस्त करने को लेकर पहल की जाएगी, जिसमें दुमका-देवघर मुख्य मार्ग का दस मीटर चौड़ीकरण किया जाएगा. इसके साथ ही जरमुंडी पुल के खाई को शीघ्र ही मरम्मत कराया जाएगा, बासुकीनाथ धाम से नोनीहाट सड़क भी दुरुस्त की जाएगी. उन्होंने बताया कि भुरभुरी पुल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:गिरिडीहः डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या, पीट-पीटकर ली जान
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जामा चौक में किसानों से मिले और समस्या से रूबरू हुए. कृषि मंत्री ने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को किसानों तक पहुंचाया जा रहा है. किसी भी हाल में अवैध वसूली बर्दास्त नहीं की जाएगी. स्थानीय किसानों की शिकायत पर मंत्री बादल पत्रलेख ने जिले के उयायुक्त को जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पंचायत वार कैंप का आयोजन होगा.