झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण: देश भर के 10 संवेदनशील जिलों में देवघर शामिल, DC ने SOP पालन करने का किया आग्रह - कोरोना को लेकर देवघर प्रशासन सख्त

कोरोना संक्रमण को लेकर देवघर, देश के 10 संवेदनशील जिलों में शामिल है. उपायुक्त ने लोगों से कोरोना के SOP का सख्ती से अनुपालन करने का आग्रह किया है, नहीं करने पर जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी है.

administration-strict-regarding-corona-in-deoghar
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 14, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Mar 14, 2021, 7:54 PM IST

देवघर: कोविड विस्तार वाले जिलों में देश भर के जिलों में देवघर भी अग्रणी सूची में है. कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण धर्मनगरी देवघर में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों से कोरोना के SOP का सख्ती से अनुपालन करने का आग्रह किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची में आदिवासी लोहरा समाज के केंद्रीय समिति की बैठक, आप भी जानें किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा

उपायुक्त ने कहा कि प्रमुख तीर्थस्थल होने के कारण प्रतिदिन देश के कई राज्यों से हजारों लोगों का आना जाना होता है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ जाता है. लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने सहित सभी आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है. इसके साथ ही जिला में टेस्टिंग की सुविधा और बढाने की निर्णय लिया गया है.

बढ़ते संक्रमण की खतरे को देखते हुए उपायुक्त ने कहा कि जरूरत पड़ी तो जिला आपदा प्रबंधन समिति के सहयोग से कोरोना SOP का उलंघन करने वालो के खिलाफ फिर से जुर्माना लगाने का भी निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 14, 2021, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details