झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिवगंगा के पास से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, दुकानें न लगाने की दी सख्त हिदायत

देवघर में जिला प्रशासन की तरफ से शिवगंगा के पास से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. इस दौरान उन्होंने सख्त आदेश देते हुए फिर से यहां दुकान न लगाने की बात कही.

अतिक्रमण हटाते प्रशासनिक अधिकारी

By

Published : Jul 28, 2019, 3:28 PM IST

देवघर: सावन के महीने में रोजाना लाखों की भीड़ देखते हुए जिला प्रशासन काफी सख्त दिख रहा है. ऐसे में आज शिवगंगा के सड़क किनारे सड़क पर अवैध रूप से लगाये गए दुकानों को हटाया गया. ताकि भक्त सुगमतापूर्वक शिवगंगा में स्नान कर आसानी से बाबा का जलार्पण कर सकें.

जानकारी देते एसडीओ

ये भी पढ़ें-ग्लोबल टाइगर डे: पलामू टाइगर रिजर्व में 1974 में थे 50 बाघ, अब बचे हैं सिर्फ तीन

श्रावणी मेला से पहले भी मंदिर के आसपास ओर शिवगंगा में अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. बावजूद लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगा लिया था, बता दें कि जिला प्रशासन ने पहले से ही हिदायत दे रखी थी कि अतिक्रमण कर दुकान नहीं लगानी है.

इसके बाद भी प्रशासन के आदेश कि धज्जियां उड़ाते हुए अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर दुकाने लगा रखी थी. सोमवारी को देखते हुए वहां से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details