झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के उल्लंघन पर कार्रवाई, कई दुकानदारों पर गिरी गाज - देवघर में कई दुकानदारों पर कार्रवाई

झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का तीसरा सप्ताह चल रहा है. इसके तहत देवघर एसपी ने बेवजह खुली दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान दुकानदारों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई.

action-on-many-shopkeepers-regarding-unnecessarily-opened-shops-in-deoghar
कार्रवाई करती पुलिस

By

Published : May 10, 2021, 8:17 AM IST

Updated : May 10, 2021, 8:42 AM IST

देवघर: वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण देवघर में भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार की ओर से जारी निर्देश स्वास्थ्य सुरक्षा का तीसरा सप्ताह चल रहा है. इमरजेंसी सेवा छोड़ सभी संस्थान 2 बजे के बाद बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. ऐसे में देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली सूचना पर देवघर बाजार में कई दुकानें खुली पाईं गईं, ऐसे सभी दुकानदारो को हिरासत में लेकर पेंडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-देवघर के सारठ में डकैती, चार डकैतों ने दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे

एसपी ने बताया कि दुकानदारों को पुलिस पदाधिकारियों की ओर से कई बार निर्देश भी दिए गए लेकिन लोग फिर भी दुकान खोल रहे हैं. अब उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी.

कुल मिलाकर बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वस्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पूर्णतः पालन हो, इसके लिए पुलिस प्रशाशन पूरी तरह से अलर्ट है ताकि जो लोग इस महामारी में भी नियमों का उल्लंघन करते हों उन पर कार्रवाई हो सके.

Last Updated : May 10, 2021, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details