देवघर: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश मे धूम है तो देश के तमाम राज्यों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर झंडोतोलन के बाद रंगारंग कार्यक्रम की तैयारी की जाती है. कलाकार भी अपने स्तर पर कई तैयारी करते है कुछ ऐसा ही देवघर की 9वीं कक्षा की छात्रा आयुषी आन्या ने भी किया है. आयुषी आन्या ने संस्कृत में कई देशभक्ति गाने गाए हैं जो शोशल मीडिया में धूम मचा दिया है.
दरअसल, देवघर की 9वीं क्लास की छात्रा आयुषी आन्या किसी भी गाने को संस्कृत में गा सकती है. आयुषी आन्या ने इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई देश भक्ति गीत गाये. जिससे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे आयुषी आन्या के प्रति लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है.
ये भी देखें-स्वतंत्रता सेनानियों का बिखरा सपना, पूरी तरह आजाद ना हो सका भारत अपना