देवघरः जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान में सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला के सारवां थाना इलाके के सुरसुरा और मारगोमुंडा थाना इलाके के बांसजोरा से सात साइबर अपराधियों को शिकंजे में लिया गया है.
Cyber Crime: देवघर में 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार, फोन-सिमकार्ड बरामद - क्राइम न्यूज
18:12 June 22
देवघर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला के दो थाना इलाके से 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए. जिनके पास से 14 मोबाइल फोन, 20 सिमकार्ड, 22 एटीएम कार्ड और 5 हजार नकद बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- साइबर क्राइम का बढ़ता दायरा, देवघर बना जामताड़ा पार्ट-2
देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुल 7 साइबर अपराधियों को गिरफतार किया गया. सभी अपराधी लॉटरी के नाम पर प्राइज, फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर केवायसी (KYC) के नाम पर ओटीपी (OTP) प्राप्त कर कई डिजिटल तकनीक के माध्यम से पैसे ठगी का काम करते थे. सभी के पास से 14 मोबाइल फोन, 20 सिमकार्ड, 22 एटीएम कार्ड और नकद 5 हजार रुपया बरामद किया गया है.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही और मिली इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है. वहीं बताया जा रहा है कि गिरफ्तार 7 साइबर अपराधियों में तीन साइबर अपराधी रियासत मुमताज और सराफराज आपस में तीनों भाई हैं, ये सभी मिलकर साइबर अपराध को अंजाम देते थे.