देवघर: जिला के कुंडा थाना की पुलिस ने तपोवन पहाड़ी के पीछे से बड़े अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा भी बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं: सीरियल लूटकांड का खुलासाः एक ही गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार
देवघर: जिला के कुंडा थाना की पुलिस ने तपोवन पहाड़ी के पीछे से बड़े अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा भी बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं: सीरियल लूटकांड का खुलासाः एक ही गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार
एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में लक्ष्मण तांती, निरंजन रजक, अजीत तांती, छोटू तांती, पूरन तांती और कृष्ण कन्हैया तांती का नाम शामिल है. सभी अपराधी मोहनपुर थाना क्षेत्र के हरकठ्ठा और कोसमा टिल्हा के रहने वाले हैं. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि 11 अक्टूबर को बैधनाथपुर मोहल्ले में मुरलीधर पंजियारा के यहां हुई डकैती में इनकी संलिप्तता थी. पुलिस ने अपराधियों के पास से डकैती किए 34 हजार रुपया नगद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
5 अपराधी गिरफ्तार
वहीं कुछ दिनों पहले भी देवघर के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने चार लूटकांड की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी थी. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सीरियल लूटकांड का उद्भेदन कर दिया. इस मामले को एक ही गैंग के अपराधियों ने अंजाम दिया था. गैंग के पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.