देवघर: मधुपुर में पहली बार एक परिवार के 5 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि अनुमंडल अस्पताल के आयुष चिकित्सक सह कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ इकबाल खान ने किया है.
एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित
डॉ इकबाल खान ने बताया कि रैपिड टेस्ट के जरिए अनुमंडल अस्पताल में 46 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें सीताराम डालमिया रोड के एक परिवार के पांच सदस्यों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिनमें 3 बच्चे और 2 व्यस्क हैं.