देवघरः जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के हाड़ोकुरा जोरिया के पास एक वृद्ध से पांच लाख रुपये की छिनतई की वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक देवघर जिले के जगदीशपुर निवासी सरयू महतो नामक वृद्ध ने बंधन बैंक से अपने पोते के साले के साथ पांच लाख रुपये निकाल कर वापस घर जा रहे थे. उसी दौरान यह घटना घटी.
दिनदहाड़े वृद्ध से 5 लाख की छिनतई, दो बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम - बंधन बैंक से पैसे निकाल कर आ रहे थे वृद्ध
देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र से एक वृद्ध से पांच लाख की छिनतई का मामला समने आया है. बताया जा रहा कि दो बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है, फिलहाल पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में आंखें मूंदे बैठा है स्वास्थ्य विभाग, सदर अस्पताल में बच्चों के इलाज की भी नहीं है व्यवस्था
बताया जा रहा कि देवीपुर के हाड़ोकुरा गांव के समीप जोरिया के पास वृद्ध शौच के लिए रुका तभी पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार बदमाशों ने कार में बैठे वृद्ध सरयू महतो के झोले में भरे पांच लाख रुपये छिनतई कर फरार हो गया. वहीं, आनन फानन में सरयू महतो ने इसकी शिकायत देवीपुर थाने को किया. देवीपुर पुलिस मामला दर्ज करने के बाद उन बदमाशों की चिन्हित किया जा रहा है.